सूरज लॉकअप हत्याकांड मामला : इन 3 अफसराें के खिलाफ शुरू हुई विभागीय जांच

Tuesday, Dec 03, 2019 - 04:46 PM (IST)

शिमला: गुड़िया केस जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड में निलंबित होने के बाद अभी कुछ दिन पहले ही बहाल हुए आईजी जहूर जैदी, एसपी डीडब्ल्यू नेगी और डीएसपी मनोज जोशी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। करीब 2 साल तक निलंबित रहने के बाद हाल ही में 25 नवम्बर को ही उक्त तीनों अफसरों को बहाल कर सरकार द्वारा तैनाती भी दे दी गई है। अब जांच शुरू करने के साथ ही तीनों को आरोप पत्र भी भेज दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई गुडिय़ा के परिजनों की तरफ से नाराजगी जाहिर करने के बाद हुई है। 4 दिन पहले गुडिय़ा के परिजनों ने सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात कर सीबीआई की जांच पर असंतोष जताते हुए न्यायिक जांच की मांग की थी। उसके बाद सीएम ने मुख्य सचिव व डीजीपी से परिजनों की मांग पर राय मांगने की बात कही थी। अब उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

Vijay