विभाग ने स्कूलों को दिए निर्देश, 25 तक अपलोड करें प्री-बोर्ड परीक्षा का परिणाम

Thursday, Dec 19, 2019 - 12:02 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश के स्कूलों को 25 दिसम्बर तक प्री-बोर्ड परीक्षा के  परिणाम विभाग और बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विभाग ने छात्रों की परफोर्मैंस के बाद उनके इम्प्रूवमैंट के लिए स्कूलों ने क्या प्लान तैयार किए हैं, ये प्लान भी विभाग के साथ सांझा करने को कहा है। विभाग ने ये जिम्मेदारी स्कूल के प्रधानाचार्यों को सौंपी है। 

इस दौरान विभाग ने समर वैकेशन स्कूलों को हर सप्ताह की छात्रों की प्रोग्रैस रिपोर्ट भी देने को कहा है। स्कूलों ने आने वाले दिनों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए क्या योजना बनाई है, इसे भी स्कूलों को विभाग के साथ सांझा करना होगा। इस दौरान विभाग ने जिला उपनिदेशकों को स्कूलों में 2 बार छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करने को भी कहा है। बता दें कि प्रदेश में इस बार बोर्ड से पहले प्री-बोर्ड परीक्षाएं करवाई गई हैं।

Edited By

Simpy Khanna