शिक्षकों ने केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजा 21 सूत्रीय मांगपत्र, जानिए क्या उठाई मांग

Monday, Jul 15, 2019 - 04:19 PM (IST)

मंडी (नीरज): हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों ने केंद्र व प्रदेश सरकारों को अपना 21 सूत्रीय मांगपत्र भेजकर माध्यमिक शिक्षा आयोग को गठित करने की मांग उठाई है ताकि देशभर में शिक्षकों की भर्ती एवं पद्दोन्नति प्रक्रिया को एकसमान रूप से चलाया जा सके। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला मंडी के शिक्षकों ने प्रधान भगत चंदेल की अगुवाई में ए.डी.सी. मंडी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री और प्रदेश के शिक्षा मंत्री को अपना 21 सूत्रीय मांगपत्र भेजा। इस मौके पर भगत चंदेल ने बताया कि देश भर के शिक्षक छोटी-छोटी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और इन मांगों की तरफ सरकारों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

शिक्षकों की ये हैं प्रमुख मांगें

उन्होंने बताया कि 21 सूत्रिय मांगपत्र में पुरानी पैंशन को बहाल करना, माध्यमिक शिक्षा आयोग का गठन करना, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना, 7वें वेतन आयोग का एकसमान लाभ जल्द से जल्द देने और शिक्षकों को गैर-शिक्षक कार्यों से दूर रखने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्य सरकारें भेजे गए मांगपत्र पर जल्द गौर करके उचित कार्रवाही करेंगी। इस मौके पर जिला शिक्षक महासंघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Vijay