वीरभद्र मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC का स्टे लगाने से इनकार, 16 अप्रैल को सुनवाई (Video)

Wednesday, Feb 06, 2019 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्ली/शिमला: दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को वीरभद्र सिंह के 10 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जस्टिस सुनील गौड़ ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया। बता दें कि वीरभद्र सिंह ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी। साथ ही कोर्ट ने उनकी याचिका पर सीबीआई से भी जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई अब 16 अप्रैल के लिए तय की गई है। वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी ने 10 दिसंबर 2018 को ट्रायल कोर्ट की ओर से सुनाए गए फैसले को रद्द करने के लिए याचिका दायर की थी। ट्रायल कोर्ट ने वीरभद्र सिंह उनकी पत्नी और सात अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए थे।

Ekta