कैबिनेट की बैठक में होगा कॉलेज शिक्षकों को बुलाने का फैसला

Thursday, Jun 17, 2021 - 08:55 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कॉलेजों में शिक्षकों को बुलाने का फैसला आगामी दिनों में होने वाली कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही सरकार को भेजा जाएगा। प्रदेश के कॉलेजों में 1 जुलाई से स्नातक स्तर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसके लिए लगभग 156 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि अभी कालेजों में प्रधानाचार्य सहित कुछ गैर-शिक्षक स्टाफ ही प्रशासनिक कार्य के लिए आ रहा है। परीक्षा के मद्देनजर आगामी दिनों में शिक्षकों को भी बुलाया जाएगा लेकिन इस दौरान कितने शिक्षकों को बुलाना है और इस दौरान कितने शिक्षक आएंगे, यह फैसला सरकार ही लेगी। उल्लेखनीय है कि बीए, बीएससी, बीकॉम तृतीय वर्ष, शास्त्री तृतीय वर्ष, बीएचएम पहले, तीसरे और 5वें सैमेस्टर, बीवॉक पहले, तीसरे और 5वें सैमेस्टर, बीटैक पहले, तीसरे, 5वें और 7वें सैमेस्टर की परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी।

Content Writer

Vijay