नेता विपक्ष पर फैसला टला, अब कांग्रेस हाईकमान के पाले में गेंद

Thursday, Jan 04, 2018 - 06:35 PM (IST)

शिमला (राजीव): नेता विपक्ष चुनने का फैसला फिलहाल टल गया है। खींचतान के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक राजीव भवन में देर से शुरू हुई लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया। बैठक हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह समेत सभी विधायक मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कुल 21 में से 17 विधायक वीरभद्र सिंह के साथ हैं जबकि अन्य नामों पर विचार करें तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम भी चर्चा में है। सभी विधायकों ने एक मत से प्रस्ताव पार्टी प्रभारी को सौंप दिया है जिसमें कहा गया है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर पार्टी हाईकमान फैसला करे। जो भी फैसला आलाकमान लेगा वह सभी को मान्य होगा।

शिंदे के मनाने पर बैठक में पहुंचे वीरभद्र
बता दें कि इससे पहले वीरभद्र सिंह बैठक में नहीं पहुंचे थे जिसके चलते पार्टी प्रभारी शिंदे को हॉलीलोज का रुख करना पड़ा था। उनके मनाने के बाद ही वीरभद्र पार्टी मुख्यालय मेें आए, जिसके बाद बैठक शुरू हो पाई।