इस रूट से जा रहे हैं तो तय करना पड़ेगा घंटों का सफर (Watch Video)

Monday, Aug 26, 2019 - 03:12 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला के भट्टाकुफर में हर रोज के घंटों के जाम से स्थानीय 6 पंचायतों और 3 नगर निगम वार्डो के लगभग 30 हजार लोग खासे परेशान हैं। स्थानीय लोगों सरकार से समस्या का जल्द समाधान काटने की मांग की है। लोगों का कहना है कि फल मंडी भट्टाकुफर की वजह से हर रोज सड़क पर दोनों साइड सैकड़ों ट्रक खड़े रहते हैं जिसकी वजह से हर रोज घंटों जाम लगता है। स्कूल के बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को जाम की वजह से हर रोज पहुंचने में देर हो जाती है। पुलिस प्रशासन को समस्या बताने पर भी जाम से निजात नहीं मिल पा रही है।

पंजाब से फल मंडी भट्टाकुफर में शिफ्ट हुई है तब से लोगों को जाम की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। जिसकी वजह से कई लोगों ने तो भट्टाकुफर से दूसरे क्षेत्रों में पलायन भी कर दिया है। स्थानीय लोगों ने फल मंडी को भट्टाकुफर से किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। सरकार को चेतावनी दी है अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया तो लोग चक्का जाम और मुख्यमंत्री का घेराव करने से बजी गुरेज नहीं करेंगे। लोगों ने बताया कि फल मंडी भट्टाकुफर में हर रोज सैंकड़ो लोग पहुंचते है लेकिन सरकार की तरफ से टॉयलेट की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे गंदगी के अंबार सड़कों के किनारों पर लगे रहते हैं। इससे स्थानीय लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।

Ekta