एलएनटी मशीन पर पहाड़ी से गिरा मलबा, चालक की मौके पर मौत

Saturday, Feb 13, 2021 - 09:11 PM (IST)

नेरवा (राजिंद्र): निर्माणाधीन सीलोड़ी-बजाथल मार्ग पर खड़ी एलएनटी मशीन पर अचानक पहाड़ी से मलबा आ गिरने से मशीन के पास ही खड़े इसके चालक की दबने से मृत्यु हो गई। मामले की छानबीन कर रहे एएसआई संजय सिंह ने बताया कि ठेकेदार त्रिलोक ठाकुर की यह मशीन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही सीलोड़ी-बजाथल मार्ग पर पहाड़ी काट कर सड़क बनाने का कार्य कर रही थी कि इसका डीजल समाप्त हो गया।

ठेकेदार को इसकी सूचना देकर इसका चालक तेजेंद्र कुमार पुत्र ठाकुर दास निवासी ग्राम चुहानी डाकघर घिरी, तहसील सुंदरनगर जिला मंडी मशीन के पास ही खड़ा होकर डीजल के आने का इंतजार कर रहा था। अचानक पहाड़ी से मलबा गिरा व चालक तेजेंद्र कुमार उसके नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया तथा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

Content Writer

Vijay