मणिमहेश यात्रा के दौरान 3 लोगों की मौत, मृतकों में 3 साल की मासूम भी शामिल

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 09:52 PM (IST)

चम्बा: रविवार को मणिमहेश यात्रा के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक 3 वर्षीय बच्ची शामिल है। ए.डी.एम. भरमौर पृथीपाल सिंह ने बताया कि प्रभावित परिवारों को फौरी आर्थिक राहत राशि दे दी गई है। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह की करीब साढ़े 9 बजे बिहार के जिला गोपालपुर से आए 50 वर्षीय गणेश यादव पुत्र लाली यादव निवासी गांव अमबा जिला गोपालपुर की मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले को सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत अंजाम दिया और प्रशासन ने मृतक के चचेरे भाई विनोद यादव को फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की। एक 3 वर्षीय बच्ची जीविका पुत्री प्रदीप सिंह निवासी गांव खनकोट डाकघर प्रेमनगर तहसील महला जिला डोडा जम्मू-कश्मीर की मौत उस समय हुई जब सुंदरासी के पास उक्त बच्ची को उल्टी आई। उक्त प्रभावित परिवार को प्रशासन ने फौरी आर्थिक राहत राशि जारी की। 

तीसरी मौत मणिमहेश यात्रा पर आए विक्रमजीत पुत्र पुन्नू राम निवासी घरेड़ तहसील भरमौर की उस समय हुई जब वह मणिमहेश डल को जाते हुए धनछो के पास शिव घराट नामक स्थान पर पहुंचे तो उसे ह्रदयघात हुआ, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी आर्थिक राहत राशि जारी कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News