Hamirpur: शादी में जा रहे 2 दाेस्ताें के साथ रास्ते में हुआ भयानक हादसा, एक की चली गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 06:22 PM (IST)

बड़सर (नवनीत): ऊना-नेरचौक हाईवे पर करेर के पास एक कार के अनियंत्रित होकर ढांक से टकरा जाने से दिल्ली के एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हाे गया है। दोनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की एक कार भोटा से सलौणी की ओर जा रही थी। दोपहर करीब 1 बजे करेर में शर्मा भोजनालय के पास एक तीखे मोड़ पर चालक सिद्धांश पटवाल ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इसके चलते कार सड़क किनारे ढांक से जा टकराई। हादसे में सिद्धांश और उसके साथ बैठे अभिषेक शर्मा को गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान सिद्धांश पटवाल ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल अभिषेक शर्मा का इलाज जारी है। भोटा पुलिस चौकी की एएसआई निर्मला ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News