एम्बुलैंस में ऑक्सीजन न मिलने से गई महिला की जान, परिजनों ने किया हंगामा

Wednesday, Feb 06, 2019 - 11:25 PM (IST)

शिमला: एम्बुलैंस में ऑक्सीजन न मिलने से महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला के.एन.एच. में बतौर चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत थी। वह काफी समय से हार्ट की बीमारी से जूझ रही थी। जब दर्द के चलते महिला को एम्बुलैंस से उपचार के लिए के.एन.एच. से आई.जी.एम.सी. लाया जा रहा था तो महिला को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। इस दौरान एम्बुलैंस में एक भी वैंटीलेटर नहीं था, ऐसे में महिला को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर महिला को ऑक्सीजन मिल जाती तो शायद उसकी जान बच जाती। 32 वर्षीय लीला नामक महिला मूल रूप से चौपाल की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एम्बुलैंस में कार्यरत कर्मचारियों ने महिला को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन महिला बच नहीं पाई।

परिजनों ने महिला की मौत पर की कार्रवाई की मांग

हालांकि महिला के शव को जब आई.जी.एम.सी. में रखा गया था तो उस दौरान परिजनों ने काफी विरोध किया। बताया जा रहा है कि प्रदेश में काफी सारी एम्बुलैंस ऐसी हैं, जिनमें वैंटीलेटर नहीं है। एम्बुलैंस चलाने वाली कंपनी के अधिकारी तो साफ शब्दों में कहते हैं कि जब सरकार ने बिना वैंटीलेटर के ही एम्बुलैंस को हमें सौंपा है तो इसमें हमारी कोई गलती नहीं है। परिजनों ने सरकार से मांग की है कि महिला की मौत पर कार्रवाई होनी चाहिए।

वैंटीलेटर वाली 2 एम्बुलैंस लेकर गईं थीं केस

108 शिमला के प्रोग्रामर ऑफिसर आकाशदीप ने बताया कि हमें यह सूचना मिली थी कि एम्बुलैंस में वैंटीलेटर न होने से महिला को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई, जिसके चलते महिला की मौत हो गई है। शिमला में वैंटीलेटर वाली 2 ही एम्बुलैंस थीं जोकि उस दौरान किसी केस को लेकर गई थीं, ऐसे में बिना वैंटीलेटर वाली एम्बुलैंस में ही महिला को आई.जी.एम.सी. ले जाया गया।

Vijay