मंदिर से घर लौट रहे व्यक्ति के साथ हादसा, ऐसे मिली दर्दनाक मौत

Wednesday, Jan 15, 2020 - 08:46 PM (IST)

रिकांगपिओ (ब्यूरो): जिला किन्नौर की ग्राम पंचायत पांगी में एक व्यक्ति की बर्फ में ठंड लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीत सिंह (45) पुत्र स्वर्गीय नेहर सिंह निवासी पांगी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को लगभग 10 बजे अजीत सिंह मंदिर से अपने घर पांगी जा रहा था। गांव के पास रास्ते में एक नाले में छोटा-सा ग्लेशियर आया हुआ था। जब अजीत सिंह उस ग्लेशियर को पार करने लगा तो वह बर्फ में फिसल गया और नाले में गिर गया। नाले में गिरने के बाद अजीत सिंह वहां से उठ नहीं पाया, जिससे ठंड के कारण उसकी वहीं पर मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने नाले में पड़ा देखा शव

स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह नाले में जब अजीत का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पंचायत प्रधान व पुलिस स्टेशन रिकांगपिओ में दी। पुलिस स्टेशन रिकांगपिओ से महेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की सहायता से शव को नाले से निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचााया, जहां चिकित्सकों ने अजीत सिंह की मौत का कारण ठंड लगना बताया। अजीत सिंह अपने पीछे पत्नी, 2 नाबालिग बेटे व एक बेटी को छोड़ गया है।

Vijay