बावड़ी की खुदाई करते समय हुआ हादसा, मलबा में दबने से एक की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 08:35 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी उपमंडल के तहत तहसील खुंडियां की बारीकलां पंचायत में एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि व्यक्ति को बचाने की भरसक कोशिश की गई लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया था। मकर संक्रांति के त्यौहार के दिन गांव में अकस्मात हुए इस हादसे ने सभी को झकझोर दिया। जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी ब्रह्मदास अपनी पंचायत में मनरेगा के तहत बन रही बावड़ी के कार्य में मजदूरी पर लगा हुआ था। बावड़ी के लिए खुदाई करते समय अचानक ल्हासा गिर गया, जिसकी चपेट में वह आ गया।

अचानक मलबा गिरने पर दूसरे मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद ब्रह्मदास को मलबे से निकाला। पंचायत प्रधान सतबीर कुमार को हादसे की सूचना दी गई, जिस पर वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और ब्रह्मदास को नजदीकी पनहार अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पनहार अस्पताल पहुंची खुंडियां पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों व मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध किए तथा पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया। डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि इस संदर्भ में पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News