घर के बाहर बने डंगे पर बैठकर बातें कर रहा था पटवारी, अचानक हो गया ये हादसा

Sunday, Nov 10, 2019 - 10:00 PM (IST)

सिहुंता (ब्यूरो): भटियात की धुलारा पंचायत में द्रमनाला गांव के एक पटवारी की घर के डंगे से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार देवराज (57) पुत्र महेशू राम निवासी गांव द्रमनाला ग्राम पंचायत धुलारा की घर के साथ लगे डंगे से गिरकर मौत हो गई है। देवराज रविवार को करीब 11 बजे अपने घर के बाहर डंगे के ऊपर बैठ कर परिवार के साथ बातें कर रहा था।

जैसे ही वह वहां से उठा तो एकदम अनियंत्रित होते हुए डंगे के नीचे गिर गया, जिससे डंगे के करीब 8 फुट नीचे रखे गमले आदि की सिर व शरीर के अन्य भागों में गहरी चोट आ गई। परिवार के सदस्यों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया परंतु पीएचसी समोट लाने से पहले ही वह दम तोड़ चुका था। देवराज वर्तमान में राजस्व विभाग के खरगट पटवार सर्कल में पटवारी के पद पर कार्यरत था तथा अगले वर्ष ही सेवानिवृत्त होने वाला था।

वहीं पुलिस चौकी सिहुंता की टीम ने पीएचसी समोट में शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। इस घटना पर प्रशासन की ओर से 20,000 रुपए की फौरी राहत राशि मृतक के परिजनों को दी गई है। उधर, तहसीलदार सिहुंता डॉ. मुकुल शर्मा ने बताया कि प्रभावित परिवार को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटवारी देवराज ने 34 साल विभाग को ईमानदारी के साथ सेवाएं दी हैं।

Vijay

Related News

Kullu: पशुओं के लिए चारा काट रहा था व्यक्ति, अचानक हो गया ये दर्दनाक हादसा

solan: भरभराकर पहाड़ी से हाईवे पर गिरा डंगा, आवाजाही हुई ठप

Hamirpur: घर के आंगन में खड़ी बाइक के पास खेल रहा था 3 साल का मासूम, अचानक हो गया ये दर्दनाक हादसा

गर्व की बात: हिमाचल का बेटा सेना में बना लेफ्टिनेंट

संजौली में बारिश से SPM ग्राऊंड का डंगा ढहने से आईं दरारें, भूस्खलन का खतरा और बढ़ा

टौणीदेवी अस्पताल के बाहर शाम ढलते ही बन जाता है नशेड़ियों का अड्डा, सुबह मिलती है शराब की खाली बोतलें

Una: खेत में शैड बना रहे 2 सगे भाइयों के साथ हुआ ये दर्दनाक हादसा, एक की मौ#त

Hamirpur: श्राद्ध का खाना बनाते समय रसोइए के साथ हादसा, ऐसे मिली खौफनाक मौ#त

Kangra: फर्जी कृषक प्रमाण पत्र रद्द कर भूमि की म्यूटेशन रोकी, पटवारी को जारी होगा कारण बताओ नोटिस

Kangra: घर बैठकर कमाई करने के चक्कर में पालमपुर की महिला ने गंवाए इतने रूपए