दर्दनाक हादसा : कार के खाई में गिरते ही उड़े परखच्चे, पंचायत उपप्रधान की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 09:14 PM (IST)

ठियोग (मनीष): ऊपरी शिमला में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला ठियोग की क्यार्टू पंचायत का है जहां सुबह के समय एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान क्यार्टू पंचायत के जखोड़ गांव के रहने राजेश ठाकुर (46) के रूप में हुई है जोकि उपप्रधान के पद पर आसीन था। जानकारी के अनुसार सुबह के समय जब राजेश ठाकुर घर से निकला तो अचानक निहारी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके की तरफ  भागे। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के खाई में गिरते ही परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही राजेश ठाकुर की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ठियोग पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह में बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर घटना के करणों की जांच में जुट गई है। वहीं इस हादसे के बाद क्यार्टू पंचायत समेत धर्मपुर और मधान परगना में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि राजेश ठाकुर की 3 बेटियां और एक बेटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News