JBT शिक्षक को टुल्लू पंप से लगा करंट, दर्दनाक मौत

Tuesday, Jun 04, 2019 - 08:42 PM (IST)

सरकाघाट: जिला की बलद्वाड़ा उप तहसील के मटौर टांडा में एक जे.बी.टी. शिक्षक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कमलेश कुमार (40) निवासी मटौर टांडा राजकीय केंद्रीय पाठशाला समैला में बतौर जे.बी.टी. शिक्षक तैनात था और सोमवार सायं वह टुल्लू पंप के जरिए टंकी में पानी चढ़ा रहा था कि इसी बीच उसे करंट का झटका लग गया, जिससे वह पानी के टैंक में गिर गया। जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण उसे नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। डी.एस.पी. चंद्रपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में टुल्लू पंप के माध्यम से करंट लगने से ही शिक्षक की मौत हुई है।

सरकार से उठाई फैमिली पैंशन बहाल करने की मांग

हिमाचल अनुबंध अध्यापक संघ के पूर्व महासचिव राजेश वर्मा का कहना है कि कमलेश कुमार न्यू पैंशन स्कीम के अंतर्गत आते हैं और दुख की इस घड़ी में परिवार पर आए आर्थिक संकट के बारे में भी सरकार को विचार करने की जरूरत है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि केंद्रीय कर्मचारियों की तरह प्रदेश में भी परिवार के लिए फैमिली पैंशन तो बहाल की जाए। इस घटना पर गोपालपुर खंड-2 के समस्त अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।

Vijay