NH-21 पर हुए हादसे में घायल युवक की मौत, पीड़ित परिवार ने प्रशासन को दी चेतावनी(Video)

Monday, Feb 18, 2019 - 02:12 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): एक जवान बेटे की मौत का दुःख उसके माता-पिता और परिवार के सदस्य ही समझ सकते हैं। सरकार और प्रशासन के अधिकारी तो सिर्फ फौरी राहत प्रदान करने तक ही सीमित होते हैं। ऐसे ही एक दुःख का पहाड़ सुंदरनगर के एक परिवार पर टूट पड़ा है। जिन्होंने पुघ से जडोल फोरलेन हाईवे पर गिरे भारी मलबे की वजह से अपना 20 वर्षीय बेटा खो दिया। पिछले गुरुवार को सुंदरनगर में एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर बाइक व ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर मामले में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए गए घायल युवक की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार पीजीआई चंडीगढ़ में 4 दिनों तक उपचाराधीन रहने के बाद घायल चंदन कुमार की सुंदरनगर वापिस लाते समय रास्ते में मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने सुंदरनगर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां पर पीछे लंबे समय से सड़क के किनारे लैंडस्लाइड हुआ है जिसकी वजह से हाईवे को एकतरफा वाहनों की आवाजाही के लिए चलाया जा रहा है। प्रशासन को इसके लिए कई बार सूचना भी दी गई लेकिन आज इस तरफ सरकार और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया। लंबे समय से यहां पर लगातार हादसे हो रहे हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देती तो स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाए हो जाएंगे, जिसका प्रशासन पूरी तरह जिम्मेवार होगा।

Ekta