पोलिंग स्टेशन पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत

Saturday, May 18, 2019 - 09:56 PM (IST)

ठियोग/शिमला: ठियोग विधानसभा क्षेत्र के फागु चौकी के तहत अलोटी पोलिंग स्टेशन नंबर 61/53 में तैनात 11वीं बटालियन सोलन के होमगार्ड जवान देवी चंद जो ठियोग विधानसभा में लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात था। इस दौरान अचानक पोलिंग स्टेशन पर उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिस पर शनिवार सुबह के समय करीब 2 बजे उसे ठियोग अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उसकी जगह रिजर्व होमगार्ड जवान रोशन को तैनात किया गया है।

चुनाव ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को मिलेंगे 15 लाख

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी देते वक्त जान गंवाने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को 15-15 लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी। बीते 24 घंटे के दौरान जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पुंथल पोलिंग स्टेशन में तैनात लोत राम और ठियोग के अलोटी मतदान केंद्र में तैनात होमगार्ड जवान देवी सिंह का दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। वहीं 2 दिन पहले किन्नौर में भी एक टी.जी.टी. शिक्षक की चुनावी ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हुई है, जिसकी अभी पूरी जानकारी चुनाव आयोग जुटा रहा है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयुक्त डी.के. रत्न ने बताया कि चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत्युके मामलों में कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है, इसके बाद निर्वाचन विभाग मृतकों के आश्रितों को राहत राशि प्रदान करेगा।

Vijay