पांवटा साहिब-शिलाई NH पर बाइक-ट्रक में टक्कर, युवती की मौके पर मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 05:57 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे पर तारूवाला के पास एक बाइक के ट्रक से टकराने से एक युवती की मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार परमजीत कौर निवासी यमुनानगर व विजय कुमार निवासी सतीवाला बाइक पर तारूवाला की तरफ  से बद्रीपुर की तरफ  जा रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बद्रीपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

युवती का धड़ से अलग हो गया हाथ

बाइक ट्रक से इतनी जोर से टकराई कि युवती का एक हाथ धड़ से अलग हो गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 एम्बुलैंस से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया, जहां पर युवक का उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई है जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News