अस्पताल गेट पर बुजुर्ग की मौत, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 07:39 PM (IST)

भोरंज (रवि): सिविल अस्पताल भोरंज के गेट पर पहुंचते ही 82 वर्षीय बुजुर्ग की मौत होने और मौत के बाद कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से दहशत का माहौल बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल भोरंज में करीब 11 बजे एक 82 बुजुर्ग को बीमारी की हालत में अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे रैफर करने से पूर्व कोरोना टैस्ट करवाया गया और टैस्ट में बुजुर्ग मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला, जिसकी गाड़ी में ही मौत हो गई। अस्पताल परिसर में कोरोना मरीज की मौत से लोगों में हड़कंप मच गया।

बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया का कहना है कि 82 वर्षीय बुजुर्ग की अस्पताल के गेट से बाहर निजी गाड़ी में ही उपचार किया जा रहा था। इस बीच बुजुर्ग की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि टैस्ट में मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला। शव को गाड़ी में ही रैप कर दिया गया और मृतक के परिजनों को 4 पीपीई किट व सैनिटाइजर इत्यादि देकर अपनी स्थानीय टीम को भी मौके पर भेज दिया है। मृतक के परिजन ही उक्त मरीज का पूरी एहतियात के साथ अंतिम संस्कार करेंगे। डॉ. कालिया ने बताया कि बुजुर्ग मरीज को लेकर आए उसके बेटे व बहू का भी कोरोना टैस्ट करवाया गया, जिसमें उन दोनों की ही रिपोर्ट नैगेटिव आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News