जुन्गा के भड़ेच में हादसा, कार के खाई में गिरने से चालक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 07:41 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राजधानी शिमला के साथ लगते जुन्गा के भड़ेच में एक कार हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। गाड़ी सड़क से नीचे जंगल में पड़ी हुई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राजु निवासी पांदली के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक एक प्राइवेट बस में ड्राइवर था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार युवक शनिवार की शाम को अपने एक दोस्त को लाने चायल गया था। इसके बाद वह वापस चला गया। इस दौरान उसकी परिजनों से भी बात हुई। इसके बाद दोस्त ने भी फोन पर उससे करीब 10 बजे संपर्क किया। इसके बाद परिजन युवक का इंतजार करते रहे लेकिन वह घर नहीं पहुंचा।

बताया जा रहा है कि परिजनों को पहले लगा कि शायद वह शिमला गया है क्योंकि राजू शिमला में एक प्राइवेट बस चलाता था और शिमला में उसका क्वार्टर था। परिजनों ने उसका शिमला में पता किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। इस बीच सुबह के समय वाहन में सवार कुछ लोगों ने भड़ेच के जंगल में एक गाड़ी को गिरा हुआ देखा। जब लोग मौके पर पहुंचे तो पाया कि कार के नीचे दबकर एक व्यक्ति मरा पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News