बिलासपुर में कोरोना से महिला की मौत, 29 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 08:47 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश/विशाल): जिला में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन अधिक भयावह होता जा रहा है व इससे होनी वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। कोरोना वायरस की चपेट में आने से मंगलवार को जिला की एक और महिला की जान चली गई व जिला में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 27 पहुंच गया है। कोरोना से जान गंवाने वाली 70 वर्षीय महिला मलारी-झंडूता क्षेत्र की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला की कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में गत 27 नवम्बर को उपचार हेतु दाखिल किया गया था लेकिन 30 नवम्बर की रात्रि करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई।

वहीं मंगलवार को जिला में 29 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जिससे जिला में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 3006 हो गई है। वहीं जिला में अब कोरोना के 410 एक्टिव केस हैं जबकि 1696 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। सीएमआ बिलासपुर प्रकाश दड़ोच ने बताया कि जिला में मंगलवार को 299 लोगों का रैपिड एंटीजन कोरोना टैस्ट किया गया जिसमें 20 लोग संक्रमित मिले जबकि गत दिवस के सैंपलों की आई रिपोर्ट में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को हुए टैस्टों में मिले कोरोना संक्रमितों में एसपी ऑफिस बिलासपुर के 4 पुलिस कर्मी व तलाई थाना के 4 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त अन्य संक्रमितों में घुमारवीं रैस्ट हाऊस के पास रहने वाली 45 वर्षीय महिला व 47 वर्षीय व्यक्ति, ओयल गांव निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति, जंगल-झलेड़ा-बिनौला गांव निवासी 87 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर नगर के कोसरियां सैक्टर निवासी 47 वर्षीय महिला, ओयल निवासी 71 वर्षीय महिला, घुमारवीं के हारकुकार गांव निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति, ओयल गांव निवासी 26 वर्षीय महिला, बदसौर गांव निवासी 22 वर्षीय व्यक्ति, पनोह गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग, फगोटी-बड़सर निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति, बरमाणा निवासी 4 व्यक्ति व एक 4 वर्षीय बच्चा, डिब-हवाणी गांव निवासी युवक, मानर गांव निवासी 2 व्यक्ति, पेहड़वीं-भगेड़ निवासी व्यक्ति शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News