Beraking News : IGMC में करसोग की 32 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत

Saturday, Oct 10, 2020 - 03:40 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना से यहां एक के बाद एक मौतें हो रही हैं। शनिवार को आईजीएमसी में मंडी जिला के करसोग की रहने वाली 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। महिला की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उसे 5 अक्तूबर को आईजीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था लेकिन उसने आज दम तोड़ दिया है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 242 पहुंच गया है। हिमाचल में कोरोना का आज 1 मामला आया हैं। यह संक्रमित कांगड़ा जिला का रहने वाला है।

Vijay