शिमला: ठियोग की जैस घाटी में टिप्पर की टक्कर से क्लर्क की मौ.त, चालक गिरफ्तार

Tuesday, Apr 09, 2024 - 06:04 PM (IST)

ठियोग (मनीष): शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के साथ लगती जैस घाटी के पास एक तेज रफ्तार टिप्पर ने राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अरविंद सूद (50) के रूप में गई है जोकि कांगड़ा जिला का रहने वाला था और यहा क्लर्क के पद पर तैनात था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभय शर्मा पुत्र जोगिंदर शर्मा निवासी डिगाली, डाकघर बलग, तहसील ठियोग ने बयान दर्ज करवाया है कि सोमवार शाम को अरविंद जैस घाटी से छैला की ओर सड़क किनारे पैदल जा रहा था। इस दौरान माऊंटेन ब्लू होटल के पास एक टिप्पर (एचपी 65ए-2892) ने गलत साइड में जाकर अरविंद को टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद टिप्पर चालक रोहित कुमार (21) पुत्र स्वर्गीय अजय कुमार निवासी गांव घरती डाकघर रोल्पा जिला पियूथन राप्ती आंचल नेपाल टिप्पर लेकर भाग गया। वहीं हादसे में बुरी तरह घायल अरविंद को उसके चाचा राजेश शर्मा अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दुर्घटना में शामिल टिप्पर को भी जब्त कर लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay