रोहड़ू में हादसा : पब्बर नदी में कार के गिरने से 3 युवकों की मौत, 2 घायल

Tuesday, May 23, 2023 - 06:54 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): रोहड़ू से लगभग 4 किलोमीटर दूर एक आल्टो कार पब्बर नदी में गिर गई। इस हादसे में कार सवार 3 युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा बीती रात करीब 12:30 बजे सीमा नामक स्थान पर हुआ है। मृतकों की पहचान श्रेय नेगी पुत्र लेख राज नेगी (18) निवासी कराली रामपुर, ऋषभ पुत्र रूप लाल (18) निवासी रामपुर तथा जयवीर पुत्र मणिलाल (22) निवासी दरशाल रामपुर शामिल हैं। इस हादसे में घायल हुए युवकों में चालक रमन पुत्र राजपाल (22) निवासी बरशील रामपुर व करूण चौहान पुत्र ताराचंद (20) निवासी गोपालपुर रामपुर शामिल है, जिन्हें सिविल अस्पताल रोहड़ू में भर्ती किया गया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर क्षेत्र के रहने वाले यह पांचों नौजवान आल्टो कार (एचपी 06ए-5332) में सवार होकर चिड़गांव क्षेत्र में एक शादी समारोह में भाग लेने आ रहे थे। जैसे ही इनकी गाड़ी रात्रि करीब 12:30 बजे सीमा के पास पहुंची तो चालक रमन गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा तथा गाड़ी सीधी नीचे पब्बर नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने जब यह हादसा होते देखा तो काफी संख्या में लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े व पुलिस को सूचित कर बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में 3 युवाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि 2 को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शवों काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि एसएचओ चिड़‍्गांव अमित शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं तथा प्रथम दृष्टया में यह हादसा तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay