हिमाचल में बढ़ा Swine Flu का प्रकोप, IGMC व TMC में 3 की मौत

Saturday, Feb 16, 2019 - 10:37 PM (IST)

शिमला/ कांगड़ा: हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आई.जी.एम.सी. में स्वाइन फ्लू ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। स्वाइन फ्लू इतना सक्रिय हो गया है कि शनिवार को आई.जी.एम.सी. में 2 और व्यक्तियों की मौत हो गई। इनमें से एक सोलन तो दूसरा ठियोग का रहने वाला था। दोनों व्यक्तियों का उपचार आई.जी.एम.सी. में चल रहा था। इनमें एक व्यक्ति की उम्र 65 तो दूसरे की 70 साल थी। चिकित्सक ने दोनों को बचाने के भरपूर प्रयास किए लेकिन ये बच नहीं पाए। उधर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में भी एक स्वाइन फ्लू के रोगी की मौत हो गई है। रोगी की मौत के बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में मरने वालों का आंकड़ा 11 हो गया है। मैडीकल अधीक्षक डा. सुरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि इसके साथ ही एक नया स्वाइन फ्लू का मामला ऊना जिला से आया है। उन्होंने बताया कि अब तक अस्पताल में कुल 79 स्वाइन फ्लू के मामले आ चुके हैं।

प्रदेश में अभी तक हुईं 24 मौतें

अभी तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू से कुल 24 मौतें हो चुकी हैं जबकि 200 के करीब मामले स्वाइन फ्लू के पॉजीटिव आए हैं, वहीं 600 के करीब मरीजों के अभी तक टैस्ट किए जा चुके हंै। स्वाइन फ्लू फैलने पर चिकित्सकों द्वारा लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जो लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं उनके परिवार सहित आसपड़ोस को भी घर जाकर दवाइयां पिलाई जा रही हैं।

Vijay