चिड़गांव व आनी में 2 दर्दनाक हादसे, 2 महिलाओं की मौत

Wednesday, Aug 21, 2019 - 11:31 PM (IST)

हाटकोटी/आनी: चिड़गांव व आनी में हुए 2 दर्दनाक हादसों में 2 महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों हादसों के संदर्भ में मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में चिड़गांव के खाबल में स्पैन की तार की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई है। चिड़गांव थाना के एसएचओ अश्वनी ठाकुर ने बताया कि जब 7-8 महिलाएं किसी कार्य के चलते रास्ते में सेब की पेटियां ढोने के लिए लगी स्पैन की तार के पास से गुजर रहीं थीं तो उसी समय एक महिला दुर्मा देवी (32) निवासी खाबल के सिर से स्पैन का झूला टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने स्पैन पर काम करने वाले 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर महिला के शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।

खड्ड पार करते पानी में बही महिला की मौत

दूसरे मामले में बुधवार को आनी से 6 किलोमीटर दूर बाड़ी दुर्गा माता मंदिर के समीप एक महिला का शव खड्ड के बीचोंबीच फंसा हुआ मिला, जिसकी शिनाख्त शीतला (22) पत्नी फकीर चंद निवासी शरणबाग ग्राम पंचायत अश्ला उपमंडल करसोग जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार महिला अपने गांव से आनी आ रही थी लेकिन जैसे ही वह रास्ते में खड्ड को पार करने लगी तो अत्यधिक पानी और तेज बहाव में खुद को संभाल नहीं पाई और पांव फिसलने से पानी में बह गई तथा करीब 100 मीटर बहने के बाद वह कम पानी में फंस गई। डीएसपी तेजेंद्र वर्मा ने बताया कि मामले को देख रहे थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Vijay