नारकंडा में हादसा : बर्फ में स्किड होकर खाई में गिरी गाड़ी, हरियाणा के 2 पर्यटकों की मौत

Tuesday, Jan 05, 2021 - 10:53 PM (IST)

कुमारसैन (सोनी): पर्यटन नगरी नारकंडा से हाटू पीक को जाने वाली सड़क पर मंगलवार शाम को पर्यटकों की एक गाड़ी बर्फ में स्किड होकर खाई में जा गिरी जिसमें 2 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से नारकंडा घूमने आए पर्यटक मंगलवार को नारकंडा से हाटू की ओर गए थे, ऐसे में ये हादसा हो गया जिसमें 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नारकंडा पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा 2 युवकों के शवों को स्थानीय युवाओं की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला। वहीं घायल 2 युवकों को नारकंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से उक्त दोनों युवकों को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।

हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया की नारकंडा के निकट शिलीकांदली में कार (एचआर 12 एके-6147) दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें आशीष (25) पुत्र रामरतन गांव व डाकघर रुड़की जिला रोहतक हरियाणा व नवीन (28) पुत्र बिजेन्दर गांव व डाकघर रुड़की जिला रोहतक की मौके पर मौत हो गई जबकि पवन (30) पुत्र कृष्ण गांव व डाकघर रुड़की जिला रोहतक व आदित्य मलिक (21) पुत्र ऋषिपाल मलिक गांव निषाद जिला शामली उत्तर प्रदेश घायल हो गए। उन्होंने बताया कि बुधवार दोनों शवों का पोस्टमार्टम कुमारसैन सिविल अस्पताला में किया जाएगा। वहीं मामले की छानबीन की जा रही है।

Vijay