नेरवा में HT Line पर गिरा खंभा, करंट लगने से आऊटसोर्स विद्युत कर्मी सहित 2 की मौत

Thursday, Jul 21, 2022 - 07:33 PM (IST)

नेरवा (रजिन्दर): तहसील नेरवा की मानु भाविया पंचायत के भूट कैंची और मानु गांव के मध्य मनोलटुवा गांव में बुधवार देर शाम पेश आए एक दर्दनाक हादसे में एक आऊटसोर्स विद्युत कर्मी सहित 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गयांह निवासी अमर सिंह विद्युत विभाग के एक आऊटसोर्स कर्मचारी तथा कुछ अन्य लोगों के साथ अपने घर के लिए बन रही सड़क के किनारे एक खम्भे को बदल रहे थे। इस दौरान अचानक खम्भा अनियंत्रित होकर समीप से गुजर रही एचटी लाइन पर जा गिरा।

खम्भे के हाई वॉल्टेज तारों के संपर्क में आने से अमर सिंह (47) पुत्र राय सिंह निवासी गांव व डाकघर गयांह तथा अमन शर्मा (24) पुत्र लायक राम निवासी गांव सिडास डाकघर गयांह करंट के चपेट में आकर बेहोश हो गए। इन दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों द्वारा नेरवा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। अमन कुमार विद्युत विभाग में आऊटसोर्स पर कार्यरत था। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले करने के बाद वीरवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। प्रशासन की तरफ से दोनों मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। अधिशासी अभियंता विद्युत मंडल चौपाल चंद्रसेन ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay