दर्दनाक हादसा : गाड़ागुशैणी में टिप्पर सड़क से नीचे गिरा, 2 की मौत-1 घायल

Thursday, Jun 24, 2021 - 11:08 PM (IST)

बालीचौकी (दुनीचंद): मंडी जिले के गांव गाड़ागुशैणी में एक टिप्पर सड़क से नीचे गिर गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार पत्थरों से भरा एक टिप्पर (एचपी 49-1073) गाड़ागुशैणी से दुबुटू धार सड़क पर जा रहा था, जिसमें तीन लोग सवार थे। नैहरा नामक स्थान पर अचानक टिप्पर अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे गाड़ागुशैणी-खौली मुख्य सड़क पर जा गिरा।

इस हादसे में युवक डोला सिंह (22) पुत्र ज्ञान चंद गांव टील डाकघर बछूट तहसील बंजार जिला कुल्लू की मौत हो गई व अन्य 2 व्यक्ति केशव राम (45) पुत्र लाल सिंह गांव कतौड़ा डाकघर बछूट जिला कुल्लू व मुनीष कुमार (21) पुत्र बेली राम गांव खरमाड़ा डाकघर बछूट तहसील बंजार जिला कुल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलैंस में बंजार अस्पताल लाया गया, जहां केशव राम की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं मुनीष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रैफर कर दिया गया है। दोनों शवों को शव गृह में रख दिया गया है। इस हादसे की जांच बालीचौकी पुलिस कर रही है। उधर, नायब तहसीलदार बालीचौकी भारत चंद्र सिंह वीर का कहना है कि मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत दे दी गई है।

Content Writer

Vijay