पांवटा साहिब : ट्रक की चपेट में आने से 2 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायल

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 09:28 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत बहराल के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला सहित 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। चश्मदीद गवाह बलविंद्र सिंह के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बलविंद्र सिंह ने बताया कि वह 80 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ डेरा बाबा नानक गुरदासपुर पंजाब से श्री हेमकुंड साहिब के लिए पैदल चल रहा था। यह जत्था गुरदासपुर, चंडीगढ़ व यमुनानगर से होते हुए पांवटा साहिब की ओर आ रहा था। रात्रि ठहराव कलेसर में किया और वहां से पांवटा साहिब के लिए रवाना हुए। 

श्रद्धालुओं को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराकर पलटा ट्रक
शुक्रवार को जब वे बहराल पहुंचे तो एक सुनसान मोड़ पर यमुनानगर की तरफ से ईंटों से लदा एक ट्रक आया और उसने आगे चल रहे 2 लोगों को टक्कर मार दी। उसके बाद उनसे आगे चल रहे कुलवीर सिंह व बलवीर कौर को भी जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क से बाहर जाकर ढांक की तरफ पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे में कुलवीर सिंह (49) पुत्र चरण सिंह निवासी तारबंदी बरला तहसील जीतोसरजा जिला अमृतसर पंजाब व बलवीर कौर (55) पत्नी नरिन्द्र सिंह निवासी गांव व डाकघर गगर भन्ना तहसील बाबा बकाला पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शमशेर सिंह व सौरभ को चोटे आई हैं।

पुलिस ने हिरासत में लिया ट्रक चालक
पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुए दोनों लोगों के शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News