हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में Scrub Typhus से 7वीं मौत, 4 मामले आए सामने

Thursday, Sep 19, 2019 - 10:04 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टाइफस जानलेवा बनता जा रहा है। आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। यह अजय कुमार नामक व्यक्ति 9 सितम्बर को अपना उपचार करवाने आईजीएमसी में आया था। चिकित्सक ने जब इसका टैस्ट किया तो स्क्रब टाइफस की पुष्टि हुई थी, साथ ही आईजीएमसी में 4 मामले पॉजीटिव आए हैं। इनमें विजय कुमार निवासी करसोग मंडी, सुर्यांश निवासी नेरवा चौपाल, चूड़ामणि निवासी निरमंड कुल्लू और सुरेश मेहता निवासी शिमला शामिल हैं। प्रशासन ने 45 लोगों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 4 मामले पॉजीटिव आए हैं। बता दें कि इस वर्ष आईजीएमसी में अब तक की यह 7वीं मौत है।

Vijay