मारपीट के दौरान ब्यास नदी में गिरे 2 चालकों में से एक का श.व बरामद, दूसरे की तलाश जारी

Wednesday, Jan 03, 2024 - 10:23 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी शहर के साथ लगते बिंद्रावणी में मारपीट के दौरान गिरे 2 चालकों में से एक का शव बुधवार दोपहर बाद बरामद हुआ। शव की शिनाख्त अमनदीप सिंह पुत्र सरदार चनणव सिंह गांव रायपुर गुजरा, तहसील नकोेदर जिला जालंधर के रूप में हुई है। बुधवार सुबह  पुलिस थाना सदर के प्रभारी सकीनी कपूर की देखरेख में सर्च अभियान माहूंनाग डाइविंग एसोसिएशन सुंदरनगर श्याम लाल, शिव राम, तिलक राज, मनु व लक्ष्ममन दास की मदद से शुरू किया गया तथा दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे एक शव बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम करवाया। 

दूसरे व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं
ट्रैवलर टैक्सी के चालक गंगा राम के परिजन घटना के अगले दिन ही मंडी पहुंच गए थे जोकि बुधवार को सर्च ऑप्रेशन के दौरान मौजूद रहे। गंगा राम के परिजन शाम को पड्डल स्थित गुरद्वारा में रुके हैं, वहीं अमनदीप सिंह के परिजन भी गुरुद्वारा में रुके थे। पुलिस थाना सदर मंडी के एसएचओ सकीनी कपूर ने बताया कि जालंधर निवासी व्यक्ति का शव ब्यास नदी से बरामद हो गया है जबकि दूसरे व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वीरवार को फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा। 

गाड़ियों के ओवरटेक को लेकर हुई थी मारपीट
चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर मंडी के बिंद्राबणी में पंजाब नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक व हिमाचल नंबर की ट्रैवलर टैक्सी के चालक के बीच ओवरटेक को लेकर बहस हुई थी जोकि बार में मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान ही  दोनों का पैर फिसला था और वे ब्यास नदी में गिर गए थे। वहीं एसपी मंडी सौम्या साम्बशिवन ने कहा कि बिंद्राबणी में मारपीट के दौरान ब्यास नदी में गिरे चालकों में से एक शव बरामद हुआ है तथा दूसरे लापता व्यक्ति की तालश के लिए सर्च अभियान जारी रखा जाएगा। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay