हिट एंड रन : राष्ट्रीय राजमार्ग-88 पर मिला सोलन के युवक का शव

Tuesday, Dec 01, 2020 - 03:46 PM (IST)

घणाहट्टी (ब्यूरो): राष्ट्रीय राजमार्ग-88 पर घणाहट्टी के समीप थाना बालूगंज के अंतर्गत आने वाले झुंडला गांव के पास सड़क पर एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है। सोमवार रात करीब 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में आए फोन से पता चला कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति अचेत पड़ा हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस चौकी धामी के प्रभारी रोशन लाल अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहां पर 31 वर्षीय युवक की लाश पाई गई, जिसकी पहचान बाद में पवन कुमार पुत्र कृष्ण चंद गांव नेवड़ी डाकखाना कश्लोग तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक दृष्टि में हालांकि यह हिट एंड रन का केस लग रहा है लेकिन अपने गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर यह युवक रात के समय क्या कर रहा था यह जांच का विषय है। सूत्रों के मुताबिक युवक दिहाड़ी-मजदूरी का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से शिमला में था। आजकल जबकि हिमाचल में रात 9 बजे के बाद कफ्र्यू लागू है, तो ऐसे में इस युवक का शव शिमला और कश्लोग के बीच रात के समय पाया जाना संदेहजनक माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके पास से कोई मोबाइल व पर्स बरामद नहीं हुआ, सिर्फ 20 रुपए जेब में बताए गए हैं।

Vijay