पानी के टैंक में मृत अवस्था में तेंदुआ मिलने से मचा हड़कप (Video)

Friday, Sep 20, 2019 - 07:46 PM (IST)

मंडी(नितेश सैनी): मंडी जिला के गोहर उपमंडल के चैलचौक पंचायत के नेहरा गांव में एक व्यक्ति सुबह अपने खेतों में टहल रहा था। इस दौरान जब उसने नव निर्मित पानी के टैंक में मृत तेंदुआ देखा तो घबरा गया। जिसके बाद उसने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही गोहर पुलिस और वन मण्डल नाचन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए है। वन परिक्षेत्राधिकारी नाचन पीयूष शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि नेहरा के टेक सिंह के खेतों में उसे सिंचाई टैंक में मृत तेंदुआ दिखाई दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों का टैंक के पास हजूम उमड़ पड़ा। मौके पर पहुंचे एसएचओ गोहर संजीव कुमार और वन परिक्षेत्राधिकारी नाचन पीयूष शर्मा ने ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को टैंक से बाहर निकाला। आरओ पीयूष शर्मा ने बताया कि तेंदुआ कैसे पानी के टैंक में गिरा इस बारे में वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा करेगा। एसएचओ ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटना तेंदुए के रात के अंधेरे में पानी के खुले सिंचाई टैंक में अचानक गिरने से हो सकती है।
 

kirti