कर्फ्यू के बीच बिहार के प्रवासी मजदूर की लाश मिलने से मचा हड़कंप

Monday, Apr 06, 2020 - 01:58 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): जिला मंडी में कर्फ्यू के बीच एक प्रवासी मजदूर की बल्ह के बगला में लाश मिली है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके का निरीक्षण किया और लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रवासी मजदूर की मौत भूख से हुई है या किसी अन्य बीमारी से हुई है इसका पत्ता लगाने के लिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना से बल्ह क्षेत्र में अचानक हुई मौत से लोगों में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि बिहार के तीन प्रवासी मजदूर यहां बगला में एक मकान निर्माण के काम के लिए टीन के शैड में रहे थे और इस बीच सोमवार सुबह जब अन्य दो साथी मजदूर उठे तो बगल में सोया विजय कुमार उर्फ राहुल पुत्र लुरन शाह निवासी गोचारी खगडिय़ा जिला बिहार अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।

साथी मजदूरों ने उसे उठाने का प्रयास किया तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। जिस पर पुलिस थाना बल्ह को सूचित किया गया तो मौके पर पुलिस ने आकर लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि विजय कुमार उर्फ राहुल मिस्त्री का काम करता है और दो साथी उसके सहयोगी थे। लॉकडाऊन के बाद निर्माण कार्य बंद हुआ तो तीनों वहीं टीन के शैड में पिछले 16 दिन से थे। पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि विजय कुमार उर्फ राहुल मंडी में पिछले 12 वर्षों से रह रहा है और थनेहड़ा मुहल्ला में किराए के कमरे में रहता है लेकिन खुद मकान निर्माण के लिए टीन के शैड में यहां बगला में सहयोगी मजदूरों के साथ रह रहा था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। डी.एस.पी. अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मजदूर यहां मकान निर्माण के लिए टीन के शैड में रहे थे और वहां एक मजदूर की लाश मिली है। मौत कैसे हुई इसका पत्ता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सामने आएगा लेकिन लाश के शरीर में कहीं चोट और अन्य मारपीट के निशान नहीं हैं।

kirti