Shimla: संदिग्ध परिस्थितियों में कार में मिला सोलन के युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 01:03 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध घटना सामने आई है। यहाँ सड़क किनारे खड़ी एक कार से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान रोशन लाल के रूप में हुई है, जिनकी आयु 38 वर्ष थी और वे सोलन जिले के पीपलूघाट के रहने वाले थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि बालूगंज क्षेत्र में एक कार असामान्य रूप से खड़ी है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि कार की चालक सीट पीछे की ओर झुकी हुई थी और रोशन लाल उसी सीट पर अचेत अवस्था में पड़े थे। गहन जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रोशन लाल ने संभवतः किसी नशीले पदार्थ का सेवन किया था, जिसके कारण उनकी जान गई। हालांकि, पुलिस अभी इस संभावना पर पूरी तरह से निर्भर नहीं है और अन्य पहलुओं की भी बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की टीमें अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि रोशन लाल ने स्वयं नशीला पदार्थ लिया था या इसके पीछे कोई और रहस्य है। वे यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या मृतक घटनास्थल पर अकेले थे या उनके साथ कोई और भी मौजूद था। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और संभावित सबूतों की तलाश जारी है।