बंद कमरे में मिला युवक का शव, ये बताई जा रही मौत की वजह

Wednesday, Jan 02, 2019 - 08:37 PM (IST)

मंडी: शहर के साथ लगते बुराड़ी धार में एक मकान के अंदर बंद कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस कमरे से युवक का शव बरामद हुआ है, वहां कोयले की अंगीठी भी थी। यह माना जा रहा है कि रात को बंद कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के ज्यादा मात्रा में फैलने के कारण युवक की मौत दम घुटने से हो गई। युवक इन दिनों घर में अकेला रह रहा था और उसके अभिभावक नाना-नानी तीर्थ यात्रा पर शिरडी गए हुए हैं जबकि युवक की मां का पहले ही देहांत हो चुका है। युवक के पिता पंजाब में रहते हैं और युवक नाना-नानी के पास ही रहकर एक छोटी-सी दुकान मैं बैठता था।

युवक के नाना-नानी का इंतजार कर रही पुलिस

बताया जा रहा है कि मां की मौत के बाद युवक अपने नाना-नानी के पास ही रहता था और उसके सगे मामा-मामी इसी मकान की दूसरी मंजिल में रहते हैं। कमरे के अंदर से लाश मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस के मौके पर आते ही युवक के मामा ने बताया कि युवक अपने नाना-नानी के साथ ही रहता था इसलिए उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस अब युवक के नाना-नानी के आने का इंतजार कर रही है, जो देर शाम तक मंडी नहीं पहुंच पाए थे। एस.एच.ओ. विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही शव को बरामद कर लिया गया है और अब वीरवार को उसका पोस्टमार्टम होगा।

Vijay