लाहौल-स्पीति के डीसी ने सभी एचओडी को अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश

Monday, Feb 05, 2024 - 06:13 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): लाहौल-स्पीति के डीसी राहुल कुमार ने सभी एचओडी को अलर्ट मोड में रहने और इस सर्दी के दौरान सार्वजनिक उपयोगिताओं को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन जिला लाहौल-स्पीति विभागों को कहा कि अपनी सेवाएं बनाए रखने में तत्पर रहें। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लाहौल-स्पीति में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद सार्वजनिक सुविधाओं सड़क-पानी और बिजली की स्थिति बारे वर्चुअली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने बताया कि लाहौल और उदयपुर उपमंडल में बिजली और पानी की योजनाएं काम कर रही हैं। हालांकि भारी बर्फबारी के कारण बहाली कार्य प्रभावित हुआ है। लाहौल और उदयपुर उपमंडलों में कुछ लिंक सड़कें बंद हैं, जिन्हें लोक निर्माण विभाग बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहा है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सोनू गोयल, सहायक अभियंता विद्युत संजू बौद्ध, सौरव आनंद सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay