अपने गृहक्षेत्र पावंटा में कोविड पॉजिटिव निकले डीसी कांगड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 10:58 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : सिरमौर के पावंटा साहिब से संबंध रखने वाले जिला कांगड़ा में उपायुक्त पद पर सेवाएं दे रहे निपुण जिंदल परिवार सहित कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निपुण जिंदल जो कि प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में डीसी पद पर सेवाएं दे रहे हैं और इससे पहले वह नेशनल हेल्थ मिशन डायरेक्टर हिमाचल प्रदेश में कार्यरत थे, वह और उनका पूरा परिवार पांवटा साहिब में कोरोना से संक्रमित पाया गया हैं। 

फिलहाल निपुण जिंदल और उनकी धर्मपत्नी और बेटी तीन को संक्रमित होने की पुष्टि हो पाई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिवार में माता पिता को भी होम क्वारंटीन में रखा है। विशेष तौर पर स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की एक टीम उन पर नजर भी बनाए हुए हैं। बता दें कि निपुण जिंदल फिलहाल अपने घर पांवटा साहिब में छुट्टी पर आए हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत नासाज थी, जिसके बाद 26 दिसंबर को नाहन मेडिकल कॉलेज में उनके कोविड-19 सैम्पल भेजे गए थे जिसकी सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। फिलहाल उन सभी को होम क्वारंटीन किया गया है और उनकी समय समय पर जांच भी की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव सहगल ने बताया कि पांवटा साहिब में निपुण जिंदल और उनकी धर्मपत्नी व बेटी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें होम क्वारंटाईन पर रखा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News