स्नातकोत्तर स्तर की विभिन्न कक्षाओं की डेटशीट जारी, जानिए किस दिन होगी कौन सी परीक्षा

Friday, Nov 15, 2019 - 10:42 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने स्नातकोत्तर स्तर की विभिन्न कक्षाओं की डेटशीट जारी करना शुरू कर दी है। यह परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होंगी। कई परीक्षाएं 2 दिसंबर से भी शुरू होंगी। परीक्षाएं जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक चलेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने वीरवार को कुछ कोर्सों की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी हैं। इसके तहत एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम व तृतीय नियमित और द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू होंगी और 20 दिसंबर तक चलेंगी। इसके अलावा एम.ए. अंग्रेजी कोर्स की प्रथम व तृतीय नियमित और द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाएं 2 दिसंबर से शुरू होंगी और 1 जनवरी, 2020 तक चलेंगी।

एम.ए. हिन्दी प्रथम व तृतीय नियमित और द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाएं भी 2 दिसंबर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक चलेंगी, जबकि एम.ए. इतिहास प्रथम व तृतीय नियमित और द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होंगी, जबकि 19 दिसंबर तक चलेंगी। इसी तरह एम.ए. राजनीतिक विज्ञान कोर्स प्रथम व तृतीय नियमित और द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाएं 2 दिसम्बर से शुरू होकर 28 दिसंबर तक, एम.ए. लोक प्रशासन प्रथम व तृतीय नियमित और द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाओं की परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होकर 2 जनवरी, 2020 तक, एम.ए. संस्कृति कोर्स की प्रथम व तृतीय नियमित और द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक, एम.ए. समाज शास्त्र की प्रथम व तृतीय नियमित और द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाओं की परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होकर 21 दिसम्बर तक, एम.ए./एम.एससी. गणित कोर्स की प्रथम व तृतीय नियमित और द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होकर 2 जनवरी 2020 तक चलेंगी।

इसके अलावा एम.कॉम. प्रथम व तृतीय नियमित और द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की रि-अपीयर परीक्षाएं भी 27 नवंबर से शुरू होंगी और 3 जनवरी 2020 तक चलेंगी। अन्य कोर्सों की डेटशीट भी विश्वविद्यालय जल्द जारी करेगा। वीरवार को जारी डेटशीट वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जाकर डेटशीट के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय बी.वॉक. प्रथम, तृतीय व 5वें रिटेल मैनेजमैंट और हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म की एंड सैमेस्टर परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। यह परीक्षाएं 26 नवंबर से शुरू होंगी।

Edited By

Simpy Khanna