व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं मुक्त बेसिक शिक्षा के लिए प्रवेश लेने की तिथि 31 तक बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 11:11 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.) के एक वर्ष/2 वर्ष की अवधि वाले 100 से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश लेने की तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ गई है। इन सभी व्यावसायिक परीक्षाओं के लिए शिक्षार्थी अप्रैल-मई 2022 के लिए पात्र होंगे। यह पाठ्यक्रम प्रमुखतः कृषि एवं पशुपालन, व्यवसाय एवं वाणिज्य, कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं पराचिकित्सा, गृह विज्ञान एवं आतिथ्य, शिक्षक प्रशिक्षण, व्यावसायिक स्ट्रीम (माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर) से संबद्ध हैं। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रचना भाटिया ने कहा कि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रमुख कोर्स आयुर्वेद सहायक, सहायक योग प्रमाण पत्र, प्राकृतिक चिकित्सा का आधारभूत ज्ञान, जीवन बीमा पद्धति, कंप्यूटर तथा कार्यालय संचालन, रेफ्रीजरेशन, फुट वियर डिजायन व उत्पादन, नृत्य पाठ्यक्रम, पौशाक निर्माण, बेकरी कन्फेक्षनरी, सौन्दर्य वर्धन व बालों की देखभाल, प्रारंभिक शिशु देखभाल और शिक्षा केंद्र का आयोजन और प्रबंधन इत्यादि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम के प्रथम मोड्यूल पर आधारित वार्षिक तथा छह माही पाठ्यक्रम कोड संख्या 701, 703, 705, 707, 723 तथा 461 के पैकेज पाठ्यक्रमों की प्रवेश तिथियां नहीं बढ़ाई गई हैं। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान मुक्त बेसिक शिक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश लेने की तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। मुक्त बेसिक शिक्षा में ऑनलाइन प्रवेश के लिए लिंक संबंधित वैबसाइट पर उपलब्ध है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News