कुल्लू के बरशैणी में दरकी पहाड़ी, सड़क पर यातायात बंद

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 10:47 AM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : कुल्लू जिले के मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में अचानक पहाड़ी दरक गई। पहाड़ी के दरकने से मलबा व पत्थर सड़क में आ गिरे। जिसके चलते मणिकर्ण से बरशेनी जाने वाला सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। गनीमत यह रही कि उस दौरान कोई भी वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था वरना कोई भी हादसा पेश आ सकता था। मिली जानकारी के अनुसार मणिकर्ण के समीप लपास के लिए निकाली जा रही सड़क के समीप पहाड़ी दरक गई। जिससे बड़े-बड़े पत्थर व मलबा सड़क पर आ गिरा। हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार इस बारे में लोक निर्माण विभाग को भी अवगत करवा दिया गया लेकिन अभी तक सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाया है।
PunjabKesari

स्थानीय ग्रामीण दिले राम, रमेश हरि सिंह का कहना है कि बरशैणी इलाके से कई लोग वाहन लेकर सामान लेने के लिए भुंतर कुल्लू की और भी गए हैं। ऐसे में अगर देर शाम तक वाहन के लिए सड़क को नहीं खोला गया तो लोग मणिकरण में ही फंस कर रह जाएंगे। तो प्रशासन को भी जल्द से जल्द सड़क मार्ग को वाहनों की सुविधा के लिए बहाल करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News