शिमला में सड़कों पर सफर हुआ खतरनाक, जिला प्रशासन ने पर्यटकों को जारी की Advisory (PICS)

Monday, Jan 07, 2019 - 01:58 PM (IST)

शिमला (राजीव): हिमाचल में बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़कों पर फिसलन बहुत बढ़ गई है जिससे वाहनों में सफर करना जानलेवा हो गया है। जिला प्रशासन ने भी पर्यटकों के लिए इसको लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है और अपने वाहनों को लेकर ऊपरी क्षेत्रों कुफरी, नारकंडा की तरफ न जाने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं ढली में अपनी गाड़ियां लगाकर परिवहन निगम की बसों से कुफरी की तरफ जाने को भी कहा है। 

शिमला जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है जिसके चलते वाहनों को चलाने में दिक्कत आ रही है। फिलहाल पर्यटकों के लिए ढली में बसों की व्यवस्था की गई है। जहां से अपनी गाड़ी पार्क कर बसों में घूमने जा सकते हैं। ढली में हर 15 मिनट बाद कुफरी फागु की तरफ बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें चैन लगाई गई है ताकि सड़कों पर गाड़ी न फिसले। उन्होंने कहा कि आगामी 10 और 11 जनवरी को भी बर्फबारी की संभवना है। ऐसे में जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए तैयार है और पर्यटकों को ऊपरी क्षेत्रों में जाने की हिदायत भी दी गई है।

Ekta