उद्योग में लगी भीषण आग, 5 करोड़ की संपत्ति जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 01:38 AM (IST)

नालागढ़: नंगल में नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर स्थित लेबल बनाने वाली कंपनी में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे कंपनी की करीब 5 करोड़ रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह निहला नंगल स्थित स्नेकम इंटरलेबल इंडस्ट्री की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते  पूरी कंपनी में फैल गई, जिससे वहां रखा तैयार और कच्चा माल व मशीनरी जल गई। 

दमकल विभाग ने बचाई 15 करोड़ रुपए की संपत्ति
आग लगने की सूचना कंपनी के सुरक्षा कर्मी द्वारा दमकल विभाग व कंपनी प्रबंधन को दी गई। फायर अधिकारी हितेन्द्र कंवर टीम सहित मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाया। गनीमत रही कि स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के चलते कंपनी चालू नहीं थी। फायर अधिकारी हितेन्द्र कंवर ने बताया कि उद्योग में आग लगने से करीब 5 करोड़ रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया जबकि 15 करोड़ रुपए की संपत्ति को बचा लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News