Kangra: हजारों यात्रियों को लेकर ट्रेन के गुजरते ही पुल की नींव का बहुत बड़ा हिस्सा चक्की खड्ड में गिरा

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 05:12 PM (IST)

डमटाल/इंदौरा (सिमरन/अजीज): बरसात के दौरान चक्की दरिया में आई भीषण बाढ़ के कारण ढांगू में जम्मू-दिल्ली को जोड़ने वाला रेलवे पुल की नींव एक बहुत बड़ा हिस्सा पानी के बहाव में चक्की दरिया में समा गया जबकि उस समय हजारों यात्रियों से भरी जम्मू से दिल्ली जा रही रेल पुल से गुजर रही थी जो कभी भी पुल के साथ चक्की दरिया में समा सकती थी।

डमटाल के ढांगू में चक्की दरिया पर बना यह पुल देश के सभी राज्यों से जम्मू-कश्मीर को जोड़ता है। हर रोजाना दर्जनों यात्री गाड़ियां दिल्ली-जम्मू ट्रैक पर दौड़ती हैं। बरसात में चक्की खड्ड में आई भारी बाढ़ के कारण जब उस पुल पर रेल गुजर रही थी तो पुल का बहुत बड़ा हिस्सा चक्की खड्ड में पानी के बहाव में धंसता चला गया और गिर कर चक्की खड्ड के पानी में समा गया। अगर थोड़ी देर रेल पुल पर रहती तो पुल चक्की खड्ड में रेल सहित समा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि रेल धीरे-धीरे पुल से गुजर गई और लोगों की जान बच निकली।

अगस्त तक कर देंगे मुरम्मत : रेल मंडल प्रबंधक
विवेक कुमार रेल प्रबंधक मंडल जम्मू ने बताया कि ढांगू माजरा पर चक्की खड्ड पर बने रेलवे पुल की मुरम्मत करने के लिए टैंडर को अवार्ड कर दिया गया है और युद्धस्तर पर निर्माण कार्य को किया जा रहा है। अगस्त माह तक निर्माण कार्य को पूरा कर दिया जाएगा जिसके लिए ठेकेदार को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल पुल के ऊपर गुजर रही ट्रेनों को बंद नहीं किया गया है। रेलवे विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News