Chamba: पटरी पर लौटने लगी टूरिज्म की गाड़ी, डल्हौजी और खजियार पर्यटकों से हुए गुलजार
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 05:21 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर): पहलगाम आतंकी हमले और ऑप्रेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के साथ हिमाचल प्रदेश के टूरिज्म पर भी विपरीत असर पड़ा था, लेकिन अब हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा की पर्यटन नगरी डल्हौजी में टूरिज्म की गाड़ी पटरी पर आती दिख रही है। पर्यटक यहां आकर घूमने का आनंद ले रहे हैं। पर्यटक अब जम्मू-कश्मीर की बजाय हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाना पसंद कर रहे हैं। हिमाचल पर्यटकों के लिए एक सुरक्षित पर्यटन स्थल माना जा रहा है, यहां कोई डर नहीं, पूरा सुकून है।
बता दें कि पर्यटक डल्हौजी और खजियार में बिना किसी डर के पिकनिक मना रहे हैं, जगह-जगह पर्यटक अठखेलियां कर रहे हैं। हालांकि पर्यटकों की संख्या में वृद्धि उम्मीद के मुताबिक नहीं है, लेकिन फिर भी आशा जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह वृद्धि और भी अधिक होगी। पंजाब से डल्हौजी घूमने आए पर्यटकों ने कहा कि वे यहां बहुत एन्जॉय कर रहे हैं।
डल्हौजी होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राहुल उपमन्यु ने पर्यटकों को आश्वस्त किया है कि हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी डल्हौजी बेहद सुंदर और सुरक्षित स्थान है। उन्होंने कहा कि सीजन शुरू होने के साथ ही वीकैंड पर काफी संख्या में पर्यटकों की आमद हो रही है, लेकिन पर्यटकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में माहौल बेहद सुरक्षित है और पर्यटकों को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here