दिल्ली में ओबामा से मिलकर धर्मशाला लौटे दलाईलामा

Saturday, Dec 02, 2017 - 01:52 AM (IST)

गग्गल: तिब्बतियों के धर्मगुरु महामहिम दलाईलामा और अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच शुक्रवार को दिल्ली में सौहार्दपूर्ण भेंट हुई। भेंट के बाद दोपहर को चार्टर विमान द्वारा दिल्ली से गग्गल एयरपोर्ट पहुंचने पर पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में महामहिम दलाईलामा ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में लम्बी यात्रा नहीं कर सकता हूं जिस कारण यू.एस.ए. जाना मुश्किल था। इसलिए उन्होंने और अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दिल्ली में भेंट की। 

ओबामा मेरे परम प्रिय
उन्होंने कहा कि भेंट वार्ता में अनेक वर्तमान विषयों पर वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि ओबामा उनके परम प्रिय हैं। इस अवसर पर दलाईलामा ने कहा कि उन्होंने अपनी इस भेंट वार्ता में ओबामा से कहा कि समय आ गया है कि विश्व के 7 बिलियन ह्यूमन विंग में आपसी एकता व प्यार की भावनाएं पैदा होनी चाहिए क्योंकि विश्व में अशांति अच्छी नहीं है।