Kangra: शादी के घर में दूल्हे की बहन के साथ हो गई यह घटना

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 05:38 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): डाडासीबा तहसील के तहत आने वाली एक ग्राम पंचायत में शुक्रवार को चोरों ने दूल्हे की बहन के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार सुबह को जब दुल्हन का गृह प्रवेश हुआ तो दूल्हे की बहन ने गहने पहनने के लिए अलमारी खोली लेकिन जब उन्होंने अपना पर्स देखा तो उसे चोरों ने फाड़ दिया था तथा बीच से नोजरिंग तथा कान के झुमके गायब थे जिनकी कीमत करीबन डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। चोर ने पर्स से पैसे नहीं चुराए लेकिन सोने के गहनों को लेकर फुर्र हो गया। दूल्हे के परिवार ने पूरे घर में गहनों की तलाश की लेकिन गायब हुए सोने के गहने कहीं नहीं मिले। गुरुवार रात को बारात गांव से रवाना हुई थी और शादी की रस्में पूरी होने पर दूल्हे की बहन घर लौट आई और उसने अपने पर्स में गहने रखकर अलमारी को बंद कर दिया लेकिन अलमारी को लॉक करना भूल गईं। बताया जा रहा है कि किसी अनजान व्यक्ति ने नहीं बल्कि किसी अपने ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।

 शक के दायरे में एक व्यक्ति का नाम भी सामने आ रहा है लेकिन खुशी के माहौल में दूल्हे का परिवार इस तरह की चोरी होने से सदमे में आ गया है। अभी तक इस परिवार ने पुलिस में रपट दर्ज नहीं करवाई है और छानबीन की जा रही है कि इस वारदात को किसने अंजाम दिया होगा। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। शक की सुई एक युवा पर भी घूम रही है क्योंकि इसके द्वारा पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। अभी तक फिलहाल परिवार वालों के हाथ कुछ नहीं लगा है। चोर को पकड़ने के लिए परिवार वालों ने घर से ही चानो सिद्ध के मंदिर में फरियाद लगाई है। चानो सिद्ध के नाम के ख़ौफ़ से कई वार चोर चुराई गई चीज को उसी जगह छोड़ जाते हैं। इस तरह की मान्यता गांवों के अंदर आज भी देखने को मिल रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News