अब सितम्बर में कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ वेतन, 4 प्रतिशत DA की अधिसूचना जारी

Wednesday, Aug 21, 2019 - 10:59 PM (IST)

शिमला: राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) जारी करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। कर्मचारियों को यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2019 से मिलेगा, ऐसे में अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 144 प्रतिशत से बढ़कर 148 प्रतिशत हो जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी। वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत 1 जनवरी, 2019 से 31 जुलाई, 2019 तक के महंगाई भत्ता की बकाया राशि जीपीएफ में जमा की जाएगी तथा अगस्त माह की राशि सितम्बर में मिलने वाले वेतन के साथ दी जाएगी। इसके साथ ही जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं तथा जो अंशदायी पैंशन स्कीम के तहत आते हैं, उनका बकाया एरियर सितम्बर में मिलने वाले अगस्त माह के वेतन के साथ दिया जाएगा।

कर्मचारियों को मिलेंगे 260 करोड़ रुपए के अतिरिक्त वित्तीय लाभ

बोर्ड, निगम, विश्वविद्यालय, स्वायत्त संस्थानों व अन्य सभी सार्वजनिक उपक्रम इसको लेकर अपने संस्थान के रिसोर्स के आधार पर निर्णय लेंगे। सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों को 260 करोड़ रुपए के अतिरिक्त वित्तीय लाभ मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ समांतर गुट के अध्यक्ष विनोद कुमार ने महंगाई भत्ता जारी किए जाने की अधिसूचना का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 144 प्रतिशत से बढ़कर 148 प्रतिशत हो गया है।

Vijay